इटारसी। खेड़ा इटारसी स्थित आकाश वेल्डिंग वर्कशाप के सामने एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक खाली एथेनॉल टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था और अचानक विस्फोट हो गया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों द्वारा ‘लापरवाही पूर्वक व उतावलेपन’ से एथेनॉल के खाली टैंकर में वेल्डिंग का कार्य कराने के कारण यह विस्फोट हुआ। इस घटना में फरियादी के भाई साहिल यादव और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा, फरियादी की मोटरसाइकिल और गृहस्थी का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
आरोपी आकाश पिता इंद्रजीत मालदार निवासी बंगाली कॉलोनी, खेड़ा इटारसी और टैंकर (एमपी17 एचएच 4330) का चालक नीरज सिंह लोहार निवासी जबलपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।







