शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल, इटारसी होकर चलेगी

इटारसी। रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गोरखपुर(Gorakhpur)-पनवेल (Panvel)-गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप (सामान्य श्रेणी) स्पेशल ट्रेन (Special Train) चला रहा है, जो भोपाल (Bhopal) एवं इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05013 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर 2023 एवं 01 दिसंबर 2023 शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से 09.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.40 बजे भोपाल पहुुंचकर, 00.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 01.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 12.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05014 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर 2023 एवं 02 दिसंबर 2023 शनिवार को पनवेल स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 02.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.50 बजे भोपाल पहुंचकर, 03.55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 20.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेण्ट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी एवं भुसावल, स्टेशनों पर रुकेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!