होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस(Kotwali Police) ने दो शातिर मोटरसाइकिल(Motorcycle) चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल इन्होंने 19 सितंबर को संजय पिता परसराम परदेसी(Sanjay’s father Parasram Pardesi), निवासी सदर बाजार(Sadar Bajar) होशंगाबाद की एक स्कूटी चुराई(Scooty stole) थी।
घटना की शिकायत होने के बाद पुलिस सतर्क हुई और चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। एसपी संतोष सिंह गौर(SP Santosh Singh Gaur) के मार्गदर्शन और एसपी अवधेश प्रताप सिंह(SP Awadhesh Pratap Singh) तथा एसडीओपी मंजू सिंह चौहान(SDOP Manju Singh Chauhan) के निर्देशन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 21 सितंबर को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की दो लड़के गैरेज लाइन(Garage line) तरफ एक सफेद रंग की जुपिटर(Jupiter) बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम भेजी तो दो लड़के स्कूटी पर आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम अफरोज अली पिता सुल्तान अली, 25 साल, निवासी मछली बाजार के पीछे, वार्ड नंबर 6 बुधनी और इश्तियाक खान पिता मुस्ताक खान, 28 वर्ष, निवासी बस स्टैंड बुधनी बताया।
पुलिस ने जब इनसे वाहन के कागजात मांगे तो इनके पास कागजात नहीं थे। जब पुलिस ने वाहन का नंबर पोर्टल पर डालकर चेक किया तो यह वाहन संजय पिता परशुराम परदेसी के नाम दर्ज था। पूछताछ में इन्होंने यह वाहन 19 सितंबर को पिचिन घाट से चोरी करना बताया। इसके अलावा होशंगाबाद से दो अन्य वाहन चोरी करने की बात भी दोनों ने कबूली।
पुलिस ने इनके पास से करीब 100000 का मशरूका बरामद कर कोर्ट में पेश किया है। वाहन चोरों को गिरफ्तार(Arrested) करने में कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान(Kotwali TI Santosh Singh Chauhan) के नेतृत्व में पीएसआई रामेश्वर वर्मा, एएसआई सुशील कुशवाहा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण अमोल्या, गोपाल पाल, आरक्षक महेंद्र चौहान, प्रीतम, शैलेंद्र वर्मा, राजकुमार झपाटे, लोकेश जाट, महेश गिरी और मेहरबान की मुख्य भूमिका रही।