UGC-NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को UGC-NET 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह परीक्षा 2 से 17 मई के बीच होगी।
2 मई से होगी परीक्षा
जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा 2021 में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं। यूजीसी नेट क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स देश भर की यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल होंगे।
पिछले साल 5 लाख कैंडिडेट्स हुए थे शामिल
इससे पहले 2020 में हुई UGC-NET परीक्षा के लिए कुल 8,60,976 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, परीक्षा में 5,26,707 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें 2,90,260 फीमेल कैंडिडेट थीं और 2,36,427 कैंडिडेट्स मेल। इसके अलावा 20 ट्रांसजेंडर भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।