नर्मदापुरम डिविजनल क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा अंपायर्स एवं कोच का सेमिनार आयोजित

Post by: Rohit Nage

Umpires and coaches seminar organized by Narmadapuram Divisional Cricket Association

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन ने अम्पायर्स एवं कोच का सेमीनार आयोजित किया। सेमीनार में त्रिपुरा क्रिकेट संघ से डॉ.पल्लवदास गुप्ता ने अपने अनुभव और कोच तथा अम्पायर्स को कई बारीकियां बतायीं।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि अम्पायर एवं कोचेस सेमिनार में भोपाल से पधारे कृष्ण गोपाल शर्मा ने अंपायर्स को क्रिकेट की बारीकियां एवं नियमों की व्याख्या की। अम्पायर सेमिनार के अभ्यर्थी इमरान खान, उत्तम रघुवंशी, अंकिता, कृतिका चारवे, फजल खान, गजेंद्र सोलंकी, हितेश हनोतिया, बृजेश यादव, उत्तम रघुवंशी, धीरज करैया, लक्की तोमर, करण वर्मा आदि ने भाग लिया।

संभाग स्तरीय कोच कार्यशाला

संभाग स्तरीय कोच कार्यशाला में त्रिपुरा क्रिकेट संघ के एवं एनईएस कोलकाता के सेवानिवृत डायरेक्टर डॉ. पल्लवदास गुप्ता ने नए खिलाडिय़ों को सिखाने वाली सभी क्रिकेट की बारीकियों की व्याख्या की। अभ्यर्थी नीरज गौर, श्रीमती वर्षा पटेल, अचला दुबे, शिवानी संतोरे, अनिकेत परमार, हितेश हनोतिया, चंदन, अभिषेक संतोरे, पुनीत संतोरे, शफीक खान, मिन्नटू राजपूत आदि ने भाग लिया।

तरूण रावत खेल अधिकारी ने खेल मनोविज्ञान पर उद्बोधन दिया। दोनों सेमिनार के समापन के अवसर पर सभी कोचेस एवं अंपायर्स को अतिथि कपिल फौजदार, डॉक्टर पल्लव दास गुप्ता एवं सतीश कुमार (एमपीसीए) द्वारा टी शर्ट वितरित की गई। राजेश चौरे, संजय नाफड़े, चेतन राजपूत, संजय यदुवंशी, रामकृष्ण चौरे, इमरान खान सहित संगठन के सभी सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!