होशंगाबाद। अगले 2 वर्ष में शहर को एक अंडर ब्रिज और एक ओवर ब्रिज की सौगात मिलने वाली है आज होशंगाबाद (Hoshangabad)के कुछ नेताओं ने भोपाल (Bhopal) में एडीआरएम गौरव सिंह (ADRM Gaurav Singh)से मुलाकात की और इस संबंध में चर्चा कर यह जानकारी हासिल की श्री सिंह ने बताया कि एक अंडर ब्रिज और एक ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल गई है आगामी 2 वर्षों में यह दोनों काम हो जाएंगे
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद शहर भी रेलवे (railway)लाइन के कारण दो हिस्सों में बटा हुआ है वर्तमान में जो ओवरब्रिज है वह मेन रोड को तो आपस में जोड़ता है लेकिन आबादी वाले हिस्सों के लोग बाजार आने जाने के लिए या तो रेलवे लाइन पार करते हैं या फिर लंबा पेड़ लगाकर आना-जाना करते हैं ग्वालटोली (Gwalatoli) एसपीएम (SPM)ईदगाह (Idgah)फेफर ताल (Fefartaal)आदि क्षेत्र के हजारों लोगों को अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बन जाने के बाद आवागमन की सुविधा हो जाएगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal) ने बताया कि यह दोनों सुविधाएं मिलने से शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी सांसद (Member of parliament)उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) के प्रयासों से यह दोनों काम आगामी 2 वर्षों में पूर्ण होने की उम्मीद है
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के पास अंडरब्रिज का निर्माण और ईदगाह फाटक पर सड़क रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। आज सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव (Nandkishore Yadav), वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी (Nagendra Tiwari), भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी (Manish Pardeshi), उपाध्यक्ष रोहित गौर (Rohit Gaur), आशीष सराठे (Ashish Sarathe) ने भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम गौरव सिंह से भोपाल में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल को एडीआरएम गौरव सिंह ने बताया कि होशंगाबाद में नागरिकों की सुविधा के लिए ग्वालटोली आबकारी के पास 54 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज और ईदगाह फाटक के पास सड़क ओवरब्रिज बनेगा। इसके निर्माण के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से इन दोनों कार्यों की स्वीकृति आ चुकी है टेंडर प्रक्रिया के बाद शीघ्र ही कार्य चालू होगा। इनके निर्माण में करीब 2 वर्ष लगेगा।