मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर समझें प्रदेश की महिमा

Post by: Rohit Nage

Understand the glory of the state on Madhya Pradesh Foundation Day
  • जय हो, मध्यप्रदेश वीडियो गीत को जारी किया सारिका ने
  • जैव विविधता और सौंदर्य से भरे मप्र का करें हम गुणगान
  • स्थापना दिवस पर सारिका ने गाई मध्यप्रदेश की महिमा

इटारसी। मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मध्यप्रदेश की महिमा का गान का वीडियो जारी कर बताया कि विकास और समृद्धि की नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हमारे प्रदेश का स्थापना दिवस हमें यहां की समृद्धि, प्रगति , इतिहास और संस्कृति की याद दिलाता है।

सारिका ने कहा कि मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े चार स्थानों उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का ही नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव को विकसित किया जा रहा है। यहां चीता के आगमन के बाद प्रदेश की नई पहचान बनी है।

स्वच्छता में इंदौर ने लगातार अपनी पहचान बनाई है। महाकाल लोक एवं अन्यलोक के साथ पचमढ़ी तथा अन्य नेशनल पार्क प्रदेश में पर्यटन को बढ़ा रहे हैं। जैव विविधता और सौदर्य से भरे हमारे प्रदेश पर हम सभी प्रदेशवासी गर्व करें।

error: Content is protected !!