इटारसी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग केसला (Sports and Youth Welfare Department Keshla) द्वारा शासकीय हायर सैकेंड्री स्कूल पथरोटा (Government Higher Secondary School Pathrota) से एकता दौड़ का आयोजन किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती एकता के उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। विभाग द्वारा खिलाडिय़ों, छात्र छात्राओं, विद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में एकता दौड़ का आयोजन किया। दौड़ विद्यालय से शुरू होकर ग्रामीण बस्ती से होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त की गई। सभी ने श्रमदान कर खेल मैदान एवं स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई भी की।
इस अवसर पर प्राचार्य सुनील जैन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक आरती शर्मा, रेशम खान, राजेश मेहरा सहित एक सैंकड़ा से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान एकता की शपथ भी दिलाई गई। प्राचार्य ने सभी को संबोधित किया। समन्वयक आरती शर्मा ने वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।