टीके में है शक्ति, लॉक डाउन की नहीं करनी पड़ी सख्ती

टीके में है शक्ति, लॉक डाउन की नहीं करनी पड़ी सख्ती

– किशोरों के लिये आ गई, सैकंड डोज की घड़ी
इटारसी। टीके में है शक्ति, लॉक डाउन (Lock Down) की नहीं करनी पड़ी सख्ती। इसके साथ ही टीका इतना तगड़ा, ओमिक्रोन (Omicron) भी इससे पिछड़ा। के संदेश देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (National Award winning science broadcaster Sarika Gharu) ने गीतों एवं पोस्टर (Poster) के माध्यम से किशोर टीकाकरण की दूसरी डोज के लिये जागरूकता कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) एवं सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में किया गया।सारिका ने बताया कि कोविड से बचाव के लिये जिन किशोरों को 3 जनवरी को कोवैक्सीन (Covaccine) की प्रथम टीका लगा है, उन्हें सैकंड डोज (Second Dose) के लिये 28 दिन पूरे हो चुके हैं। अब उन्हें दूसरी डोज बिना देरी के दी जानी है, ताकि टीके का पूर्ण प्रभाव हो सके। सारिका ने बताया कि किशोरो को सैकंड डोज उस ही विद्यालय में लगाई जायेगी, जहां पहली डोज दी गई थी। शाला त्यागी बच्चों को भी शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से टीके लगाये जायेंगे।
सारिका ने जानकारी दी कि 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 48 लाख में से लगभग 11 लाख को अभी प्रथम डोज बाकी हं,ै उन्हें भी टीका लगवाने के लिये समाज के सभी वर्गों को आगे आकर प्रेरित करने की अवश्यकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!