इटारसी। वंदना कम्युनिटी हॉल, न्यूयार्ड इटारसी में वंदना बैडमिंटन ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज कुमार शर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर विद्युत लोको शेड इटारसी तथा विशिष्ट अतिथि जितेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल लोको शेड इटारसी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) मुफीद खान एवं सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) के नेतृत्व में किया। यह प्रतियोगिता वंदना कम्युनिटी हॉल के प्रबंधन समिति द्वारा रेलवे कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के बीच करायी जा रही है। इस प्रतियोगिता में डीजल लोको शेड इटारसी, सीएंडडब्ल्यू इटारसी, विद्युत लोको शेड, रेलवे हॉस्पिटल, टीआरओ, एसएंडटी, कमर्शियल आदि विभागों के कर्मचारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।
मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कर्मचारियों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है, साथ ही साथ दैनिक कार्यों के दौरान उत्पन्न तनावों की कम करने में अहम भूमिका निभाता है। टूर्नामेंट के आयोजन में खेल सचिव नरेंद्र जोहरवाल, भागीरथ मीणा और खेल आयोजक अम्बिकेश चतुर्वेदी और राहुल राणा ने मुख्य भूमिका निभाई।








