इटारसी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आर्य जगत के वैदिक विद्वान आचार्य मुनि सत्यजीत आर्य परोपकारिणी सभा अजमेर (Acharya Muni Satyajit Arya Philanthropi Sabha Ajmer), मंत्री के इटारसी आगमन पर 04 मई 2022, दिन बुधवार को आचार्य मुनि के उद्बोधन का कार्यक्रम शाम 7 बजे से आर्य कन्या पाठशाला (Kanya Pathshala) बिन्द्रा गली सूरजगंज में होगा।
आचार्य मुनि सत्यजीत आर्य ‘ईश्वर, जीव एवं प्रकृति’ विषय पर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान अध्यात्म, धर्म, संस्कृति, दर्शन से संबंधित शंका समाधान का सत्र भी होगा। सहयोगी संस्था ऋषि दयानन्द आश्रम, गुरुकुल, जमानी (Rishi Dayanand Ashram, Gurukul, Jamani) के बालकृष्ण मालवीय ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
आर्य जगत के वैदिक विद्वान सत्यजीत आर्य 4 मई को इटारसी आएंगे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
