इटारसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी के तत्वावधान में आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के साथ संयुक्त बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली व्यवहार न्यायाधीश इटारसी से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सरकारी अस्पताल पहुंची।
द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, इटारसी सविता जडिय़ा ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश देवेश उपाध्याय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 निवेश कुमार जायसवाल, स्वाति निवेश जायसवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 कृतिका सिंह, नविश्ता कुरैशी एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) उपस्थित थे।
बाइक रैली में विधिक सहायता पैनल से अधिवक्ता संजय गुप्ता, बीएल केवट, संजय मेहतो, विधिक सेवा सदस्य जिनेन्द्र कुमार जैन, पैरालीगल वालिंटियर्स सेवी राय, सोनिका कनोजिया, शीतला मालवीय, घनश्याम लविस्कर, न्यायालय से संदीप वाघ, विधिक सेवा से अमर कुमार बर्मन शामिल थे। बाइक रैली शासकीय अस्पताल पहुंची तो यहां अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. डीजे ब्रह्मचारी, डॉ. विकास जैतपुरिया सहित अन्य डाक्टर्स ने रैली में शामिल एसडीएम रघुंवशी सहित अधिवक्ताओं का स्वागत किया। डॉ. शिवानी और एसडीएम रघुवंशी ने इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना के विषय में जानकारी देकर आमजन से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आयुष्मान योजना के प्रचार हेतु निकाली वाहन रैली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com