इटारसी। आज रविवार को तवा बांध के खुले गेट से बनने वाले कृत्रिम जल प्रपात को देखने हजारोंकी संख्या में सैलानी तवा नगर पहुंचे। यहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती रही और तवा विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। आज सुबह से तवा डेम के सात गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा।
तवा डैम के कैचमेंट एरिया बैतूल, पचमढ़ी में अच्छी बारिश और सतपुड़ा डेम से छोड़े गए पानी से तवा बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी बनी हुई है। शनिवार रात 11:30 बजे गेट बंद कर दिये थे जिन्हें सुबह फिर खोलना पड़ा। बांध से 77952 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डेम के गेट से निकलते इस खुबसूरत नजारे को देखने रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेे। डेम के पास पुलिस की भी सुबह से ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि इस मानसून में तीन दिन पहले पहली बार गेट खोले गये थे, जो बीती रात जलस्तर 1160 से नीचे जाने पर बंद कर दिये थे। लेकिन, सुबह फिर जलस्तर बढ़ा तो गेट खोले गये। जलाशय का जलस्तर 1160 फीट पार होने के बाद रविवार सुबह बांध के तीन गेट सात-सात फिट खोले गये, जिन्हें दोपहर में बढ़ाकर सात गेट सात-सात फिट कर दिये।
बांध से 77952 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी तेजी से नर्मदा में पहुंच रहा। बांध के गेट खोलने से तवा नदी के आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। बांध से निकलने वाले जलप्रपात को देखने इटारसी, होशंगाबाद सहित आसपास के इलाकों से लोग तवानगर पहुंचेे हैं।