इटारसी। कल शुक्रवार को 65 पौधे रोपकर विधायक वृक्षमित्र योजना का शुभारंभ होगा। ये पौधे विश्वनाथ टाकीज चौराह से सूरजगंज रोड, विश्वनाथ चौराह से ईदगाह रोड, पत्रकार प्रमोद पगारे के निवास के पास वाले चौराह से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तक लगाये जाएंगे। विधायक वृक्षमित्र योजना की शुरुआत स्वयं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे विश्वनाथ चौराहे से होगी।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) ने विधायक वृक्ष मित्र योजना को इस वर्ष फिर से प्रारंभ करने की घोषणा पिछले दिनों मेहराघाट में की थी। इस वर्ष योजना के तहत 300 वृक्ष लगाये जायेंगे। योजना के जरिए पौधरोपण को बढ़ावा दिए जाने की मंशा है। आज वृंदावन गार्डन में हुई बैठक में प्रत्येक पेड़ की निगरानी करने की जिम्मेदारी तय की गई है। विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा पौधा लगाने के साथ उसे बड़ा करके पेड़ बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। पिछले वर्षों में लगाये विधायक वृक्ष मित्र योजना के पौधे की देख रेख हमारे साथियों ने मित्र की तरह की तब कहीं वे पेड़ बने और विधायक वृक्ष मित्र योजना सफल हो सकी। हमें पुन: वृक्ष को हमारा मित्र बनाकर उसकी देख रेख करना है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की जरूरत को हम सभी ने महसूस किया है।