मां की बीमारी के बावजूद तुमने लोगों का मनोरंजन किया’
MUMBAI: एक्ट्रेस राखी सावंत (Actress Rakhi Sawant) की मां जया (Maa Jaya) इस वक्त कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं। हाल ही में उनसे मिलने विकास गुप्ता पहुंचे। विकास बिग बॉस 14 (Bigg Boss- 14) में बतौर चैलेंजर नजर आए थे। उन्होंने राखी की मां (Rakhi Mother) से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
विकास ने तस्वीरों के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा और कहा, ‘मां वो सुरक्षा कवच होती है जो भगवान हर एक बच्चे को इस धरती पर आने से पहले देती है। जब तक वो हमारे पास होती है हम हमेशा ताक़तवर महसूस करते हैं हमें हर बाधा पार करने की शक्ति मिलती है मानो वो हम में हैं और हम उसमें है और कभी ऐसा महसूस हो कि हमारी मां हम से दूर जा सकती है तो हमारी जान निकल जाती है।
राखी सावंत मैं तुम पर गर्व करता हूं कि तुम्हारी मां की इतनी तबियत खराब होने के बाद तुम लोगों का मनोरंजन करती रहीं। तुमने बहुत मेहनत की ताकि तुम पैसे कमा पाओ और बिग बॉस से पैसे कमाकर अपनी मां का इलाज करवा पाओ। मैं आंटी के दुआ करूंगा कि उनका ऑपरेशन सक्सेसफुल हो जाए। मुझे उनके साथ बहुत मजा आया और मुझे लगता है कि उनकी नई हेयरस्टाइल सुपरकूल है। मुझसे मिलने के बाद अब उन्हें भी ऐसा ही लग रहा है।
कई सेलिब्रिटीज ने भी राखी को अपना सपोर्ट दिया
राखी की मां जया सावंत की इस समय मुंबई के एक अस्पताल में कीमोथैरिपी चल रही है। सलमान और सोहेल के अलावा कविता कौशिक, विंदू दारा सिंह, कश्मीरा शाह, संभावना सेठ जैसे कई सेलिब्रिटीज ने भी राखी को अपना सपोर्ट दिया है। राखी ने बताया था कि उनकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर सलमान खान के जानने वाले में से हैं। कुछ दिनों पहले राखी ने अस्पताल से मां की कुछ फोटोज भी शेयर किए थे। जिसके साथ उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वो उनकी मां के लिए दुआ करें।
फोटो शेयर करते हुए राखी ने लिखा था, “कृपया मेरी मां के लिए दुआ करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं।” इस पर बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने राखी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, “आंटी ठीक हो जाएंगी राखी। देवोलीना के अलावा रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी समेत कई अन्य लोगों ने भी कमेंट करते हुए राखी की मां के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की।