इटारसी। जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक सिंह राठौर की सहमति से मध्यप्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बोरलिया ने विनोद लोंगरे को जन संघ सेवक मंच का नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें संगठन के प्रति कार्य करने के लिये बधाई देते हुये कहा कि क्षेत्र और समाज में किसी भेदभाव न करते हुये जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे।
श्री लोंगरे को देवेंद्र सिंह परिहार, अभिषेक कनौजिया राजू बकोरिया (सिकंदर), प्रहलाद निकम, दशरथ चौधरी, किशोर मैना, दिलीप मैना, संजय मंडराई, गोपाल मंसूरे, नरेंद्र यादव सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।