---Advertisement---

विपिन जोशी स्मारक समिति ने किया 40 शिक्षकों का सम्मान

By
On:
Follow Us

इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति (Vipin Joshi Memorial Committee) ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के शिक्षकों और गुरुओं के पग पखारकर सम्मान किया। 40 वे वर्ष में 40 शिक्षकों का सम्मान किया है। अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma), कांग्रेस नेता अजय बलराम पटेल (Ajay Balram Patel), कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय (Shivakant Guddan Pandey), चंद्रगोपाल मलैया (Chandragopal Malaiya) एवं स्थापना के समय से स्थाई मुख्य अतिथि रहे दिवंगत विजय दुबे काकूभाई (Vijay Dubey Kakubhai) (पूर्व मंत्री मप्र शासन) की पत्नी श्रीमती प्रतिभा दुबे (Mrs. Pratibha Dubey) उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विपिन जोशी स्मारक समिति के सदस्यों के साथ मिलकर शिक्षकों की महाआरती कर पद प्रक्षालन किया और ट्रॉफी, शॉल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

सर्वोच्च पुरस्कार डॉ पगारे को

संस्था का सर्वोच्च सम्मान संस्थापक प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) द्वारा स्थापित सरस्वती पुत्र सम्मान (Saraswati Putra Samman) डॉ अजय कुमार पगारे (Dr. Ajay Kumar Pagare) को दिया गया। डॉ पगारे आईक्यूएसी पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान में डीन एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। साथ ही सम्मानित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वस्ति वाचन के साथ ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
अतिथि डॉ राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक की सीख के कारण ही वे चिकित्सकीय सेवा, समाजसेवा एवं राजनीति में आये हैं। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि आज भी पालकों को अपने बच्चों को संपूर्ण रूप से शिक्षक को समर्पित कर देना चाहिए ताकि समाज ठीक हो। अन्य अतिथि अजय बलराम पटेल, शिवाकांत गुड्डन पांडेय एवं चंद्रगोपाल मलैया ने भी संबोधित किया।

ऐसा सम्मान कहीं नहीं

संस्थापक, संरक्षक प्रमोद पगारे ने कहा शिक्षक सम्मान आपको हर जगह देखने को मिलेगा, लेकिन शिक्षकों का पद प्रक्षालन और महाआरती कर सम्मान केवल विपिन जोशी स्मारक समिति के कार्यक्रम में ही मिलेगा। अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश के साहू (Advocate Ramesh K Sahu) ने कहा हमारी संस्था 40 साल से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह करती आ रही है। देश, प्रदेश व जिले के विशेष योग्यता एवं प्रतिभा रखने वाले शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस वर्ष हमारे कार्यक्रम के स्थाई मुख्य अतिथि विजय दुबे काकू भाई हमारे बीच नहीं हैं। हम समिति की ओर से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

संतोष सरवरिया ने कहा कि यह शिक्षकों का सम्मान नहीं बल्कि उनके जीवन में दिये जाने वाले ज्ञान के प्रति कृतज्ञता है। समारोह को समिति सचिव विनीत चौकसे ने भी संबोधित किया। समिति में संतोष सरवरिया, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शरद गुप्ता, चन्द्रप्रभा ठाकुर, सुधीर गोठी, मेघराज राठी, समिति के शरद गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजेश दुबे, पंकज राठौर, नीलेश जैन, अशोक मालवीय, अजय चोकसे, दर्शन तिवारी, केके सोनी, गोल्डी साहू, पं. आलोक शुक्ला, संजय साहू, हरीश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल बब्लू, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, मंजू ठाकुर, अनुशा शर्मा, निशा साहू, नटवर पटैल, मनोज सारंग सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। लायंस क्लब के पूर्व गर्वनर अनिल झा ने संचालन का दायित्व निभाया। प्रारंभ में सरस्वती वंदना स्वर मालिका म्यूजिक क्लास इटारसी की संचालिका सुश्री दिव्यकांता राजपूत एवं साथियों ने प्रस्तुत की। कर्मकाण्डी ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ति वाचन किया।

इनका हुआ सम्मान

  • ज्ञानगंगा सम्मान श्री भंवरचंद जैन की स्मृति में सुनील दरड़ा आनंद स्टेशनरी द्वारा डॉ. एस.के. मकबूल कलाम एसोसिएट्स प्रोफेसर, हेण्ड डिपार्टमेंट ऑफ बेंगाली सेटपाल कैथेजल मिशन कॉलेज कोलकता रिसर्च सुपरवाईजर लोक संस्कृति शोद्य प्रकल्प ऐशिऐटिक सोसायटी एम.ए., पी.एच.डी., डी. लिस्ट.
  • विवेक सागर सम्मान डॉ. नीलम साहू प्रोफेसर/ ग्रुप को-डिनेटर आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिर्वसिटी, भोपाल
  • कर्मा रत्न सम्मान डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा प्रोफेसर एवं अध्यक्ष शिक्षा विभाग, रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन,
  • अर्जुन सम्मान श्रीमती उर्मिला सरकानूनगो सहायक शिक्षका शास. हाई स्कूल, पीपल्याढाना, जिला इंदौर
  • सांदीपनी सम्मान श्रीमती हेमलता दवंडे माध्य. शिक्षिका शास. हाई स्कूल, आयुध नगर, इटारसी जिला नर्मदापुरम ,
  • विश्वामित्र सम्मान श्रीमती किरण पाल गुरूनानक पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, इटारसी ,
  • अक्षर दूत सम्मान गरिमा विश्वकर्मा सहा. प्राध्यापक सेज विश्वविद्यालय, भोपाल
  • मैथलीशरण गुप्त सम्मान कु. डाली सांकरिया (शिक्षिक) कुसुम मालपानी हा.से. स्कूल, इटारसी,
  • सेवा सम्मान सुनील कुमार सोनी व्याख्याता, सरस्वती उ.मा.विद्यालय, इटारसी
  • कर्मवीर सम्मान फिरोज खान व्याख्याता आदर्श उ.मा. विद्यालय, नया यार्ड, इटारसी,
  • विवेकानंद सम्मान डॉ. दशरथ कुमार गवली मसानिया शास. उ.मा. विद्यालय तनोडिया जिला आगर मालवा,
  • अग्रसेन सम्मान श्रीमती ममता राठौर मुम्बई टॉप थर्टी, गुरूकुलम इटारसी,
  • कर्मयोगी सम्मान किशोर मलोसे लाईबेरियन शांति निकेतन मोन्टिसरी सीनि. सेकेण्डरी स्कूल, नर्मदापुरम
  • ज्ञानपुंज सम्मान अनिल राजपूत माध्य. शिक्षक शस. हाई स्कूल, ऐरमा, कुरई, जिला सिवनी,
  • मदर टेरेसा सम्मान श्री शैलेन्द्र बिहारिया माध्यमिक शिक्षक शास. आदिवासी माध्य. शाला सिमोरी, जिला बैतूल (म.प्र.),
  • तारण तरण सम्मान कुमार मंडावि माध्यमिक शिक्षक शास. पूर्व माध्य. शाला, मोदे जिला कांकेर (छग.) ,
  • नागार्जुन सम्मान तृप्ति शर्मा प्राथमिक शिक्षिका शास. प्राथ. सेटलाईट शाला, रैकवार मोहल्ला ईशानगर, छतपुर
  • द्रोणाचार्य सम्मान श्रीमती अंजली बोरीकर उच्च श्रेणी शिक्षक शास. मा. शाला, बघवाड़ा ,
  • चाणक्य सम्मान आशीष श्रीवास, (योग शिक्षा प्रभारी) सी.एम. राईस उ.मा.विद्यालय इटारसी
  • एकलव्य सम्मान अक्षय नामदेव प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता शास.क. उ.मा.शाला सकोलम वि.ख. पेण्ड्रा (छग.) जि. गौरेला, पेण्ड्रा मरपाही
  • महावीर सम्मान गुरूप्रीत सिंह छाबड़ा पी.जी.टी. वर्धमान पब्लिक स्कूल, इटारसी ,
  • बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान श्रीमती पूनम बाजपेई टी.जी.टी. जीनियस प्लानेट सीनि. सेकेण्डर स्कूल इटारसी,
  • शंकराचार्य सम्मान श्री रमेश कुमार कीर प्रधानं पाठक, शास. महात्मा गांधी उच्च. माध्य. विद्यालय गांधीनगर, भोपाल
  • शिक्षा रत्न सम्मान लोकेन्द्र सिंह बनाफर, वरिष्ठ व्याख्याता (इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकॉम) शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, इटारसी,
  • आचार्य श्री सम्मान रितु पांडे टी.जी.टी.भारतीय विद्या भवन एनटीपीसी विद्या मंदिर मौदा, नागपुर,
  • विशेष सेवा सम्मान सौरभ मालवीय संगीत एवं नृत्य विभाग प्रमुख सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर, भोपाल
  • जमदग्नि ऋषि सम्मान श्रीमती प्रशांत त्रिवेदी माध्य. शिक्षक एकीकृत शास. हाई स्कूल, जलोदियापार विकासखण्ड देपालपुर, जिला इंदौर ,
  • दधीची सम्मान श्रीमती राधा दुबे (दिव्यांग)माध्यमिक शिक्षिका शास. उच्च.माध्य. विद्यालय दूधिया, जिला इंदौर (म.प.)
  • विद्यारत्न सम्मान श्री नर्मदाप्रसाद मालवीय प्राचार्य – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी
  • रानी दुर्गावती सम्मान श्रीमति चित्रा शिर्के टी.जी.टी. प्रज्ञान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी,
  • सरदार बल्लभ भाई पटैल सम्मान आलोक गिरोटिया प्राचार्य सांई विद्या मंदिर, इटारसी,
  • शिक्षा शिरोमणी सम्मान श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर उच्च. माध्य. शिक्षक सी.एम. राईस, शास उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी, जिला हरदा ,
  • आचार्य विद्यासागर सम्मान श्रीमती अनीता शर्मा प्राथमिक शिक्षिका केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम,
  • नर्मदापुरम नर्मदा अपना सम्मान श्री शिशिर देसाई व्याख्याता शास. कन्या.उ.मा. विद्यालय, सनावद, जिला खरगोन,
  • परशुराम सम्मान प्रकाशचन्द्र भट्ट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमरिया,
  • शिक्षा भूषण सम्मान श्रीमति रजनीगंधा साहू व्याख्याता, सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर आर्यनगर, इटारसी,
  • तिलक सम्मान श्री उपेन्द्र कुमार साहू उप प्राचार्य, सीएम राईस शास.उच्च.माध्य. विद्यालय, इटारसी,
  • महर्षि गौतम सम्मान चेतन जैन व्याख्याता रेनबो पब्लिक स्कूल, इटारसी
  • महाराणा प्रताप सम्मान श्री अंकित पाण्डेय पी.जी.टी. केन्द्रीय विद्यालय, एसपीएम, नर्मदापुरम

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.