कॉलेज चलो अभियान के अन्तर्गत स्कूल भ्रमण किया

Post by: Rohit Nage

Visited school under College Chalo campaign

इटारसी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के अतंर्गत 06 से 11 जनवरी 2025 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा, कुसुम मालपानी हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, गुरू नानक पब्लिक इटारसी, टैगोर हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी में कॉलेज के प्राध्यापकों ने भ्रमण किया।

स्कूल भ्रमण के दौरान 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, संचालित पाठ्यक्रमों, मप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति एवं योजनाओं जिसमें गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, आवागमन योजना, पोस्टमैट्रिक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक जाति, आवास योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, संबल योजना, आदि छात्रवृत्ति एवं योजनाओं के बारे में बताया। एनएसएस, एनसीसी, खेल गतिविधि, कम्प्यूटर सेंटर, लैंगवेज लैव, आदि की जानकारी प्रदान की गई।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने समय-समय पर कैम्पस पैलेसमेंट की सुविधाओं से अवगत कराया। प्रवेश फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखें एवं प्रवेश के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस अभियान में महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान संयोजक डॉ.दिनेश कुमार एवं कु. अंकिता पांडेय, कु. दीक्षा पटेल, श्रीमती प्रिया मालवीय, श्रीमती ज्योति दीवान, डॉ.एकता राय मालोनिया ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

error: Content is protected !!