इटारसी। टोक्यो ओलिंपिक (Olympics) में अर्जेन्टीना (Argentina) के खिलाफ हॉकी के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना पर 3 -1 से जीत दर्ज की। पूरे देश की निगाहें भारतीय टीम की जीत पर थी तो नर्मदांचल की निगाहें भारतीय टीम की जीत की दुआओं के साथ नर्मदांचल के लाल विवेक प्रसाद सागर (Vivek sagar Prasad)पर भी लगी थी। आज के मैच में विवेक ने ओलंपिक में विवेकपूर्ण पहला गोल किया। विवेक सागर प्रसाद के ओलिंपिक में पहले गोल से नर्मदांचल (Narmadanchal) के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।
यह सफलता के सागर में पहले कदम जैसा ही है, क्योंकि यह तो महज एक झलक है। उम्मीद के कैनवास पर सफलता की पूरी तस्वीर बनने के लिए तो कहना पड़ेगा कि सफर है बहुत लंबा, अभी बहुत दूर जाना है, इसी तरह से चलते रहे तो पास ही मंजिल का ठिकाना है। जिला हॉकी संघ, इस जीत से उत्साहित है। संघ के सदस्य एक साथ, एक ही स्थान पर एकत्र होकर मैच का आनंद उठाता है। वर्धमान पब्लिक स्कूल के सभागार में भारतीय टीम का पहला मैच देखा। इसके बाद डीएचए (DHA) के किसी एक सदस्य के घर जाकर एकसाथ मैच देखते हैं। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
नन्हे खिलाडिय़ों को सिखाते
ओलिंपिक में भारतीय टीम के हर मैच में जिला हॉकी संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी तो मैच का लुत्फ भी उठा रहे हैं और जूनियर्स को हरेक मूवमेंट, अम्पायर के निर्णयों के पीछे की वजह और खेल के हरेक पहलू से भी अवगत करा रहे हैं। दरअसल, हर मैच में जूनियर्स को भी बुलाया जा रहा है। नन्हे खिलाड़ी भी बहुत उत्साह से मैच देखने सुबह से पहुंच रहे हैं और सीनियर्स की बातों को गंभीरता से सुन रहे हैं ताकि जब उनको मैदान पर हॉकी (Hockey) खेलने का अवसर मिले तो इन बातों को याद रखकर वे अपने प्रदर्शन में बेहतरी लाते रहें।