चोर का किया इंतजार, नहीं आया तो कर दी शिकायत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गांधी वाचनालय में चल रहा आधार कार्ड पंजीयन का काम प्रभावित हुआ है। चोर यहां से इस कार्य में उपयोग होने वाली मशीनें चुरा ले गये। संचालक ने सोशल मीडिया के माध्यम से चोर से अनुरोध किया कि सारी चीजें चोरों के किसी काम की नहीं हैं, वे वापस कर जाएं, दस हजार रुपए का पुरस्कार भी देंगे। पुलिस टीम भी यदि इनको पकड़ेगी तो दस हजार का पुरस्कार देंगे। चोर का इंतजार किया। लेकिन, कोई भी सामान वापस करने नहीं आया तो आखिरकार सोमवार की रात को संचालक चेतन पटेल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा ही दी।
गांधी वाचनालय से चोरों ने करीब 98,100 रुपए की मशीनें चुरा ली हैं, जिनमें दो लैपटॉप, एक फिंगर प्रिंट मशीन, माउस, यूएसबी हब चुरा लिये हैं। घटना 15 जुलाई की है। अचानक मशीनें चोरी हो जाने से आधार पंजीयन का काम बंद हो गया। 19 जुलाई तक संचालक चेतन पिता मानकचंद पटेल 35 वर्ष ने इंतजार किया और फिर आखिरकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!