नाले में हो रहा है निर्माण कार्य के विरोध में वार्ड वासियों ने ज्ञापन सौंपा

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट (Radhakrishna Mandir Trust) के द्वारा नए बस स्टैंड (Bus Stand) के पास दुकान निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर पूर्व में वार्ड पार्षद के ने एसडीम को शिकायत की थी लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। वार्ड वासियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि राम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा बस स्टैंड के पास नाले की जगह पर निर्माण किया जा रहा है।

इस नाले में स्टेट बैंक कॉलोनी (State Bank Colony) सहित अन्य जगहों के पानी की निकासी होती है, वहीं बाढ़ आने की स्थिति में गोटिया पुरा वार्ड क्रमांक 14 में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। पार्षद ने एसडीएम सहित सीएमओ को शिकायत की थी परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि नियमानुसार नदी नाले में 30 मीटर तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है।

दुकान निर्माण में नगर पालिका की शर्तों का उल्लंघन किया है जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्ड वासियों ने निर्माण कार्य को तुरंत बंद करवाने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!