इटारसी। मध्यप्रदेश में मानसून का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम में भी कई स्थानों पर हैवी रैनफाल तथा गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
प्रदेश के कई जिलों में भारी तथा अतिभारी बारिश की चेतावनी है तो कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर चलेगा। आज 22 जुलाई से 26 जुलाई के मध्य भोपाल, भोपाल में 24 जुलाई को हैवी रेनफाल का आरेंज अलर्ट है तो शेष दिन गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। विदिशा में 22,23 और 24 को हैवी रैनफॉल और दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। रायसेन में 22 एवं 23 को भारी वर्षा और शेष दिन गरज-चमक के साथ पानी बरसने, सीहोर में 23 और 24 को भारी वर्षा, 22,25 और 26 को गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जतायी है।
इसके साथ ही राजगढ़ में 24 को भारी वर्षा, शेष दिन गरज-चमक के साथ बौछारें, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मुरैना में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जबकि शेष जिलों में एक या दो दिन भारी वर्षा और शेष दिन गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।