रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

9 घंटे में दस फीट बढ़ा तवा बांध का जलस्तर, अभी और बारिश की संभावना

इटारसी। बारिश की दृष्टि से आगामी 48 घंटे अभी भारी बारिश वाले हो सकते हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने संपूर्ण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी तथा अतिभारी बारिश के आसार जताये हैं। पिछले चौबीस घंटे में मध्य मध्यप्रदेश में सबसे अधिक वर्षा नर्मदापुरम (Narmadapuram) के पिपरिया (Pipariya) में 240 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद सबसे जिले में सबसे अधिक वर्षा इटारसी में हुई है। इटारसी ( Itarsi) में 4 घंटे में पौने सात इंच बारिश दर्ज की गई है।

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने लो प्रेशर का असर से इटारसी में रविवार अल सुबह बादल ऐसे मेहरबान हुए कि 4 घंटे की मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया तो आसपास के इटारसी की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद हो गए। 4 घंटे की तेज बारिश में 168 मिमी यानी पौने सात इंच पानी बरसा। इस बारिश से शहर तो तरबतर हो गया है, लेकिन आफत के सभी रास्ते खोल गया। क्या घर, क्या सडक़, क्या नाले -नालिया सभी उफान पर थे। इटारसी शहरी क्षेत्र में निकास के लिए नगर पालिका का अमला दौड़ता नजर आया। कुल मिलाकर रविवार की बारिश राहत और आफत दोनों लेकर आई।

दस फीट से अधिक बढ़ा तवा बांध का पानी

तवा बांध (Tawa Dam) का पानी आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच 9 घंटे में दस फीट से अधिक बढ़ा है। सुबह 7 बजे तवा का जलस्तर 1131.50 फीट दर्ज किया गया था, जो शाम को 4 बजे 1141.40 फीट था। तवा बांध का 31 जुलाई तक गवर्निंग लेबल 1158 फीट है, अभी 10 दिन शेष हैं, और इसी तरह से बारिश होती रही तो इस तिथि से पूर्व ही इस लेबल तक पानी पहुंच सकता है।

सेठानी घाट का जलस्तर भी बढ़ा

नर्मदा नदी (Narmada River) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर भी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह नर्मदा के सेठानी घाट पर जलस्तर 936 फीट था जो दोपहर 12 बजे तक 938.60 फीट हो गया था। उधर बरगी बांध (Bargi Dam) और बारना बांध (Barna Dam) के जलस्तर में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News