---Advertisement---

वार्ड 01 में 20 साल बाद पहुंचा पानी, नपा को डेढ़ माह की मेहनत करके मिली सफलता

By
On:
Follow Us

इटारसी। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन नगरपालिका इटारसी (Municipality Itarsi) से एक अच्छी खबर आई। खबर यह है कि शहर में जिस वार्ड में सबसे ज्यादा जल संकट होता है, वहां पर अब नागरिकों को पानी मिलने लगा है। सुबह 8 बजे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने वार्ड में पहुंचकर पानी पहुंचाने की शुरुआत की।

वे वार्ड की उस अंतिम चर्च गली (Church Street) में मौजूद अंतिम घर तक पहुंचे जहां पानी लगभग 20 से ज्यादा वर्षों में नहीं पहुंचा था, जबकि पाइप लाइन (Pipe Line) मौजूद थी। इसी तरह सतपुड़ा कॉलोनी (Satpura Colony) में मंदिर के पास भी पहुंचकर अंतिम नल में पानी सप्लाई चेक की। इस दौरान स्थानीय पार्षद दिलीप गोस्वामी उनके साथ थे। नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां तीन घंटे पैदल चलकर पानी सप्लाई की टेस्टिंग (Testing) की।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने वार्ड 01 में किसी भी तरह से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए थे, उन्होंने यहां की जनता से वादा किया था। उसे पूरा करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), एई मीनाक्षी चौधरी (AE Meenakshi Chowdhary), उपयंत्री आदित्य पांडे (Deputy Engineer Aditya Pandey) व जलकार्य विभाग की टीम संजय दुबे, रविंद्र जोशी, राजा मालवीय के साथ कार्ययोजना बनाई। तय किया कि वीर सावरकर मैदान (Veer Savarkar Maidan) (सूखा सरोवर) में मौजूद पानी की टंकी से वार्ड एक को जोड़ा जाएगा और यहां से वहां पानी सप्लाई किया जाए। श्री चौरे ने बताया कि इस कार्य को करने में लगभग डेढ़ माह का वक्त लगा। वार्ड 01 में भूमिगत जल नहीं है, यहां इसलिए टयूबवेल (Tubewell) गर्मी में फेल हो जाते हैं। खुद नपा यहां 08 टयूबवेल करा चुकी है, लेकिन उनसे पानी नहीं मिलता।

ऐसे पहुंचाया पानी

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि तीन से चार बार पानी की टंकी को पहले भरा गया। उसके बाद पाइप लाइन जोड़कर पानी सप्लाई की टेस्टिंग की गई। बहुत सी जगह पर लीकेज ऐसे मिले, जिन्हें ठीक करने के लिए इंदौर से सामान बुलाना पड़ा। बहुत सी जगह बॉल्व लगाए गए हैं ताकि अलग अलग हिस्सों में अलग अलग पानी सप्लाई की जा सके।

पानी की टंकी भरना रही बड़ी चुनौती

वीर सावरकर मैदान की पानी की टंकी वैसे तो कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन उसमे आज तक पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं भरा गया। पिछले वर्ष जरूर सम्पबेल बनाकर उसे भरने का प्रयास किया गया था लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ था। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इस पानी की टंकी को तवा नदी (Tawa River) के पानी से भरवाया और पानी सप्लाई प्रारंभ की। सूत्र बताते हैं कि इस टंकी को भरने में अधिकारी असमर्थता जता चुके थे।

नपाध्यक्ष ने कहा नलों में टोंटी लगाएं

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां वार्ड 01 में घर-घर पहुंचकर नागरिकों से अपील की कि वह अपने अपने नलों में टोंटी लगाएं। उन्हें बहुत से घरों में पानी नाली में बहता हुआ मिला। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने जलकार्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह यहां सभी बोल दें, यदि पानी बहता हुआ मिला तो नल कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।

मोटर सिर्फ 30 मिनट चलाने के निर्देश

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह यहां सभी को बोल दें कि कोई भी व्यक्ति पानी खुलने के समय से 30 मिनट तक ही मोटर चलाएगा, यदि इससे ज्यादा देर मोटर चलते हुए पाई गई तो मोटर जब्त करने की कार्रवाई की जाए।

कुए में पानी भरते हुए मिला परिवार

वार्ड 01 में जब नगरपालिका अध्यक्ष घर-घर पहुंचकर नागरिकों से अपने अपने नलों में टोंटी लगाने का आव्हान कर रहे थे, तब एक अजूबा घर ऐसा भी मिला जो नगरपालिका के पानी से अपने घर का कुंआ भर रहा था। उसने नपा की पाइप लाइन से आने वाले पानी को पाइप लगाकर कुए में छोड़ रखा था। जब नगरपालिका अध्यक्ष ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसकी गलती मानी और कहा कि वह नल में टोंटी लगा लेगा।

टयूबवेल गर्मी में हो गए बंद

वार्ड 01 में टयूबवेल से पानी सप्लाई संभव नहीं हो पाती। यहां नगरपालिका ने अलग अलग समय में 08 टयूबवेल करा दिए हैं, लेकिन गर्मी में इनसे पानी नहीं निकलता। दरअसल, जमीन में यहां पानी नहीं है।

इनका कहना है

  • विधायक, सांसद ने वार्ड 01 में जल समस्या के निदान का जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर लिया गया। यहां पर अंतिम घर तक आज वीर सावरकर मैदान में मौजूद पानी की टंकी से पानी पहुंचा गया। आज सुबह 08 बजे से पार्षद दिलीप गोस्वामी के साथ पानी सप्लाई की इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया। यहां के नागरिकों में पानी पहुंचने से उत्साह देखने को मिला। हमारी जलकार्य विभाग की टीम ने लगातार डेढ माह कड़ी मेहनत करके वह कार्य कर दिखाया जो कई वर्षों से सपना बना हुआ था।
  • पंकज चौरे, नपाध्यक्ष
  • वार्ड में आज वीर सावरकर मैदान में मौजूद पानी की टंकी से पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का धन्यवाद, उन्होंने बड़ी मेहनत करते हुए हमारे वार्ड में पानी पहुंचा दिया। आज नपाध्यक्ष के साथ यहां के नागरिकों से भी घर घर पहुंचकर अपील की कि वह घरों में टोंटी लगाएं और सिर्फ 30 मिनट मोटर से पानी खींचे, ऐसा इसलिए ताकि आगे भी पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंच सके।
  • दिलीप गोस्वामी, पार्षद वार्ड 01
  • नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का धन्यवाद। जहां आज पानी पहुंचा है वहां पाइप लाइन तो दो बार डल गई थी लेकिन पानी नहीं पहुंचा था। हमारे पार्षद दिलीप गोस्वामी के सहयोग से आज पानी हमारे घर के सामने तक आ पहुंचा है। आज हमने वही पानी भरा है। हमनें पहली बार पाइप लाइन में पानी देखा।
  • राम बाई कहार, नागरिक वार्ड 01

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.