इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के गेट कभी भी खुल सकते हैं। बांध में 15 अगस्त तक के लिए निर्धारित जलस्तर से अधिक पानी आ गया है और वर्तमान में पानी की लगातार अच्छी आवक बनी हुई है। बांध से एचईजी पावर हाउस (HEG Power House) को करीब 2200 क्यूसेक (cusec) पानी दिया जा रहा है। बांध में करीब 45 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
वर्तमान में जलस्तर 1160.30 चल रहा है, यदि 1161 हो गया तो फिर गेट खोलकर कुछ मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है, क्योंकि आवक ज्यादा है और डिस्चार्ज (discharge) 2200 क्यूसेक बहुत कम है। बांध का लेवल मेंटेन (level maintenance) रखने और नर्मदा में बाढ़ की स्थिति न बने, इसे देखते हुए बांध प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ तालमेल करके ही आगे निर्णय लेगा। दरअसल, बरगी के गेट खुले हुए हैं और वहां से लगातार बड़ी मात्रा में पानी नर्मदा (Narmada) में आ रहा है। नर्मदा नदी का जलस्तर शाम 5 बजे 957.60 फीट था। उधर सांडिया पुल (Sandia Bridge) के काफी निकट पानी पहुंच चुका है। यदि लगातार पानी आता रहा तो जल्द ही पानी पुल को छूकर निकलने लगेगा। नर्मदा में लगातार पानी की बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन भी चौकस है।
इनका कहना है….
बांध में अच्छा पानी आ रहा है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। यदि आवक अच्छी बनी रही और गवर्निंग लेबल से बहुत ज्यादा पानी आया तो कुछ मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। फिलहाल बरगी से पानी छोडऩे पर नर्मदा में पानी ज्यादा है, ऐसे में हम भी छोड़ेंगे तो स्थिति बिगड़ सकती है। तवा में अभी ऐसी कोई इमरजेंसी नहीं है कि पानी छोडऩा पड़े। मौसम की स्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा।
व्हीके जैन, कार्यपालन यंत्री