कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने दिए निर्देश
होशंगाबाद। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने समूचे तवा कमांड क्षेत्र में मूंग फसल (Moong crop) में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए होशंगाबाद, सिवनी मालवा एवं हरदा क्षेत्र के लिए तवा बांध (Tawa Bandh) से छोड़े जा रहे पानी को निरंतर जारी रखने के निर्देश जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) को दिए है। उन्होंने कहा है की वर्ष 2016 की स्थिति अनुसार, न्यूनतम 17.51 मिलियन घन मीटर पानी आरक्षित रखते हुए,शेष पूरा पानी मूंग फसल में सिंचाई हेतु उपयोग में लिया जाए। किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय से मूंग फसल फसल सिंचाई के लिए किसानों को निरंतर पानी की आपूर्ति हो पाएगी। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना होशंगाबाद एस.के.सक्सेना (SK Saxena) ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल जी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार होशंगाबाद, सिवनी मालवा तथा हरदा क्षेत्र में मूंग की फसल के लिए सिंचाई की आवश्यकता के दृष्टिगत, तवा बांध में न्यूनतम 17.51 मिलियन घन मीटर पानी आरक्षित रखते हुए शेष पानी 3800 क्यूसेक की दर से लगातार मूंग फसल के लिए प्रदान किया जाएगा, जिससे दोनों जिलों में आवश्यकता अनुसार पानी की आपूर्ति की जाएगी।