रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हरदा के लिए 25 अक्टूबर और नर्मदापुरम के लिए 1 नवंबर को छोड़ा जाएगा पानी

  • – तवा नहरों से रबी सिंचाई के लिए संभागीय जल उपयोगिता समिति बैठक हुई

नर्मदापुरम। संभागीय जल उपयोगिता समिति नर्मदापुरम (Divisional Water Utility Committee Narmadapuram) की बैठक आयुक्त नर्मदापुरम (Commissioner Narmadapuram) पवन कुमार शर्मा (Pawan Kumar Sharma) की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल (Virtual) आयोजित हुई, जिसमें तवा बांयी मुख्य नहर से हरदा जिले के लिए 25 अक्टूबर को सायं 5 बजे जल प्रवाह का निर्णय लिया गया तथा नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के लिए 01 नवंबर से जल प्रवाह प्रारंभ होगा। साथ ही तवा दांयी तट मुख्य नहर से सोहागपुर (Sohagpur) पिपरिया (Pipariya) क्षेत्र हेतु 08 नवंबर से जल प्रवाह प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

संभाग के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के मध्यम एवं लघु जलाशयों से क्षेत्रीय कृषकों की मांग के अनुसार 05 नवंबर से 10 नवंबर 2023 के मध्य जल प्रवाह प्रारंभ किया जाएगा। तवा सिंचाई परियोजना से नर्मदापुरम जिले के लिए 158279 हेक्टेयर तथा हरदा जिले के लिए 102068 हेक्टेयर इस प्रकार कुल 260347 हेक्टेयर पर रबी सिंचाई की जाएगी। बैठक में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉक्टर गुरकरण सिंह, कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग एवं कलेक्टर बैतूल अमनबीर सिंह बैंस, अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना आरआर मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News