इटारसी। बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कल करेली और नरसिंहपुर के बीच बालू रेवा पुल पर खतरनाक स्थिति के कारण रेल यातायात अभी पटरी पर लौटा भी नहीं था कि अब पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी – बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव होने के कारण एहतियात के तौर पर कुछ गाडिय़ों को रद्द, कुछ गाडिय़ों को री-शेड्यूल, कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाडिय़ों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया है।
इन ट्रेनों को किया रद्द
आज 29 जून 2023 को गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। परिणामस्वरूप 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। परिणामस्वरूप कल 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। आज गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। कल 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इनको शॉर्ट ओरजीनेट किया
आज 29 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11273 इटारसी – प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन को मदन महल स्टेशन से ओरजीनेट किया जाएगा अर्थात ये गाड़ी इटारसी-मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
भुसावल-कटनी-भुसावल निरस्त रहेगी
अपरिहार्य कारणों से आज 29 जून 2023 को गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। परिणामस्वरूप 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
बालू रेवा ब्रिज के कारण प्रभावित
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
इन रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित
आज 29 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी-जबलपुर के बजाय भुसावल-चंदूर बाजार-नारखेर-अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर- कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 28 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12741 वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारस – जबलपुर के बजाय भुसावल-चंदूर बाजार – नारखेर -आमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर- कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी।
29 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी-जबलपुर के बजाय भुसावल-चंदूर बाजार-नारखेर-अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। इसी तरह आज 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट नागपुर – इटारसी – जबलपुर के बजाय बल्लरसाह – गोंदिया – बालाघाट – नैनपुर – कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी।