मकर संक्रांति पर डब्ल्यूसीआरएमएस ने कर्मचारियों को खिलाए तिल के लड्डू

Post by: Rohit Nage

WCRMS fed sesame laddus to employees on Makar Sankranti

इटारसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा इटारसी के पदाधिकारियों ने महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के आह्वान पर पूरे जबलपुर जोन में आशीर्वाद यात्रा निकाली जिसमें सभी कर्मचारियों के पास जाकर आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद यात्रा के दौरान इटारसी आरआरआई केबिन, पवारखेड़ा, नर्मदापुरम स्टेशन पर डिप्टी एसएस, पार्सल ऑफिस, बुकिंग ऑफिस, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर कैलेंडर लगाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष भोपाल मंडल के पीपीएम सदस्य प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, विकास कश्यप, अजय द्विवेदी, संतोष दुबे, शमशेर खान, रमा मिश्रा, मंजू तिवारी, शाहिद खान, मुकेश रैकवार, मोहित मुदड़े, सत्यम चौहान, मुरली यादव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्य शाखा इटारसी के अंतर्गत आने वाले पवार खेड़ा के परिचालन एवं नर्मदा पुरम के वाणिज्य विभाग एवं बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों को आज तिल्ली के लड्डू खिलाये एवं कैलेंडर पोस्टर लगाए।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा16 जनवरी को रेल प्रशासन नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भोपाल मंडल कार्यालय में किया जाएगा। उसके लिए शाखा के सैकड़ों युवा भोपाल जाएंगे। सभी शाखा के अंतर्गत आने वाले विभागों के युवा कर्मचारियों को प्रेरित किया। मुख्य समस्या पवारखेड़ा स्टेशन पर पाइंट्समैन की यह आई कि जो गार्ड एवं रनिंग लाइन का कार्य प्राइवेट ठेकेदार से कराया जा रहा था वह समाप्त हो चुका है। पॉइंट्स मेन से पेटी उठाने का कार्य कराया जा रहा है, इसके लिए त्वरित कार्यवही करते हुए शाखा के अध्यक्ष सचिव द्वारा मंडल नेतृत्व को इसकी जानकारी दी गई कि पॉइंट्स मैन का कार्य संरक्षा, और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, अविलंब कार्रवाई करते हुए पॉइंट्समैन से पेटी उठाने का कार्य नहीं किया कराया जाए।

error: Content is protected !!