डाक्टर्स डे पर डब्ल्यूसीआरएमएस ने अस्पताल को दिया वाटर प्यूरीफायर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नेशनल डॉक्टर्स डे 01 जुलाई के अवसर पर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी द्वारा रेलवे के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवम कुलश्रेष्ठ, डॉ शुभम जैन, डॉ वैष्णवी पिल्लई, सर्जन डॉ बैनर्जी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ एवं यहां आने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवार को शुद्ध पानी की व्यवस्था हेतु आरओ वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया तथा भविष्य में भी अस्पताल प्रबंधन के लिये संघ की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड महामारी के समय रेल चिकित्सकों के योगदान को सराहा गया।

इस अवसर मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, मुख्यालय सदस्य महाकालेश्वर कश्यप, राजेश गौर,संजय कैचे, सचिव अर्जुन ऊटवार, योगेश चौरे, आर के श्रीवास्तव, भागीरथ मीना, राजेश यादव, मिलन गुप्ता, शंकर राव, हेमराज सिसोदिया, शेख असलम, दीपक वर्मा सहित बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी व हॉस्पिटल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!