रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रंगों के पर्व पर मौसम और वायरस ने भी बदला रंग, सर्तकता से मनायें त्यौहार

विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने वायरस के नये रंग की दी जानकारी
इटारसी।
रंगों का पर्व होली पर इस वर्ष मौसम का भी रंग बदल गया है। ठंडी हवा, आंधी, ओले, कुछ वर्षा कुछ धूप जैसे अनुभव से लग रहा है कि प्रकृति भी होली खेल रही हो।

सद्भाव बढ़ाने और आपसी बैर खत्म करने के उद्देश्य को लेकर मनाये जाने वाले इस त्योहार पर गुलाल का तिलक एवं रंगों का प्रयोग तो किया जाता है साथ ही यथायोग्य चरण स्पर्श, गले मिलना, प्रणाम करना भी इसमें शामिल होता है। बदले मौसम में आज होली मनाने के बदले तरीके को बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कहा कि बीमारियों से जुड़े वायरस ने भी अपना रंग बदला है। मौसम परिवर्तन के साथ इन दिनों अपना रूप बदल कर एच3एन2 वायरस ने अपना प्रसार किया है जिससे अनेक लोग सर्दी, गले में खराश, बदन दर्द, बहती नाक,जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों से पीडि़त देखे जा रहे हैं।

आमबोल चाल में इसे फ्लू कहते हैं। वायरस के रूप बदलने को वैज्ञानिक भाषा एंटीजनिक ड्रिफ्ट कहते हैं।
सारिका घारू ने कहा कि अगर फलू के लक्षण हैं तो आवश्यकता अनुसार हाथ धोते रहें, मास्क पहने और होली सिर्फ सोशल मीडिया या मोबाईल से मनायें। त्योहार पर बनें भारी पकवान न खाकर पर्याप्त मात्रा में तरल चीजें लें। यह कोविड की तरह ड्रापलेटस से फैलता है। इसलिये सावधानी के लिये मास्क लगाये रखें और दूर से बांटे प्यार और स्नेह। अन्य लोग भी पूर्ण उत्साह के साथ मनायें इस पर्व की भावना को लेकिन वायरस का बदला रंग आपके रंग में भंग न करे इसके लिये सर्तकता बरतें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News