– अनेक जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना
इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी चौबीस घंटे में मौसम (weather) बदलेगा और अच्छी बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मानसून अच्छे से भिगोयेगा। अभी धूप, गर्मी और उमस ने लोगों का जीना दुश्वार करके रखा है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार अगले चौबीस घंटे के भीतर प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, आगर, कटनी, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में कहीं-कहीं, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा होगी।
इन जिलों के अलावा बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है। इस दौरान पूरे मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।