इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (West Central Railway Employees Union) रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा रनिंग स्टाफ (Running Staff) का लाइन बॉक्स (Line Box) बन्द करने के विरोध में आज सुबह 11 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) और कोटा (Kota) के सभी रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर गेट मीटिंग ( Gate Meeting) और धरना देकर विरोध दर्ज कराएगा।यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने बताया कि रेल्वे बोर्ड ने 21 फरवरी 2022 को एआईआरएफ (AIRF) के विरोध के बावजूद रनिंग स्टाफ का लाइन बॉक्स बंद कर ट्रालीबैग (Trolleybag) देने का एक तरफा आदेश निकाल दिया। इसके विरोध में जबलपुर, कोटा एवं भोपाल मंडलों की जबलपुर, नकज, सतना, सागर, इटारसी, भोपाल, गुना, बीना, कोटा, गंगापुर, सिटी पर गेट मीटिंग, धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जावेगा। इसके बाद 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को तीनों मंडलों की सभी लॉबियों पर सुबह 10 बजे से शाम 17 बजे तक धरना प्रदर्शन भी होगा। संगठन के रवि जायसवाल अध्यक्ष, कपिल देव यादव, नवीन तिवारी, हेमन्त रादौर, अरविन्द सिंह उपाध्यक्ष, बीएन शुक्ला मंडल अध्यक्ष जबलपुर, नवीन लिटोरिया कार्यकारी अध्यक्ष, टीके गौतम मंडल अध्यक्ष भोपाल, इरशाद खान कोषाध्यक्ष, लोकेन्द्र मीणा मंडल अध्यक्ष कोटा, मुकेश गालव महामंत्री, फिलिप ओमन कॉ. एसडी धाकड़, पीआर मिश्रा, संजय जैन, मनीष यादव, रोमेश मिश्रा सहायक महामंत्री ने सभी रेल कर्मचारियों से अपील की है कि उक्त प्रदर्शन में समय पर उपस्थित होकर इस तानाशाही पूर्ण आदेश के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का धरना


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com