- – गेट मीटिंग एसी शेड के हर छोटे-छोटे डिपो में हुआ जनसंपर्क
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की आज यहां रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने सभा हुई। संकल्प यात्रा के अंतर्गत डीजल शेड में भारी बारिश के बीच रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया।
उल्लेखनीय है कि आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे की अगुवाई में पूरे जबलपुर जोन में संकल्प यात्रा निकाली जा रही थी। आज संयुक्त महामंत्री आरके शर्मा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार भोपाल से इटारसी आए। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रनिंग लाइन की ज्वलंत समस्या रेल प्रशासन द्वारा गार्डों एवं असिस्टेंट लोको पायलट ड्राइवर के लाइन बॉक्स बंद करने के फरमान के खिलाफ स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने सभा आयोजित की गइ।
सभा में मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य महाकाल कश्यप, राजेश गौर, आकाश यादव, नितिन ओनकार, मिलन गुप्ता, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, डीजल शाखा के सचिव राजेश यादव, एसबीएफ मेंबर तरुण शुक्ला, महेंद्र कुशवाहा, गार्ड हरिप्रसाद, नीरज सपकाले, संतोष बावरिया, इंद्र शर्मा, नरेंद्र, नवीन, मोहित मिश्रा, नवीन पाटणकर, योगेंद्र पटेल, रविंद्र चौधरी, अंकित पटेल, ओम प्रकाश, सुनील चौहान, झंडू लाल मीणा, रफीक खान, मुरलीधर यादव दीपक साल्वे, आशीष भैसारे, रोहित बघन, वाणिज्य विभाग के बीआर भूमरकर, मनोज मालवीय, राजेश चौरे, मानस मित्र, नवीन कुमार, संयुक्त सचिव दीपा मेहरा, नैंसी, कुसुम प्रेमवती बाई, ताराबाई, सुनीता जॉन, शेमशेर खान सीएंड डब्ल्यू से राजेश सूर्यवंशी, जीतू केवट, उपस्थित रहे।
सभा का संचालन राजेश गौर ने किया। सभा में आरके शर्मा ने कहा कि ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट के लाइन बॉक्स स्थाई रूप से शुरू करने के लिए रेल प्रशासन को उचित कदम उठाना होगा। यह आंदोलन हमें आगे की ओर ले जाना है, हार नहीं मानना है। आठवा पे कमीशन का गठन जल्दी होना चाहिए। यूपीएस का जो जुमला भारत सरकार ने दिया है, इसे समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाना चाहिए। नितिन परमार ने कहा कि दूसरा संगठन चाहे एनपीएस चाहे यूपीएस की बात हो, देश के बड़े नेताओं से मिलकर रेलवे कर्मचारियों के साथ कुठाराघात कर रहा है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ हर समय रेलवे कर्मचारियों के हित में कार्य करता आया है।
मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य महाकाल कश्यप ने किया। टीआरएस शेड में हर डिपो में जाकर रेलवे का कर्मचारियों के साथ संवाद किया एवं ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए उन्हें बताया कि दूसरा संगठन रेलवे कर्मचारियों के विरोध में कार्य कर रहा है। टीआरएस शेड में भागीरथ मीणा आकाश यादव, तरुण शुक्ला, अमित कुमार आलोक सिंह राजेंद्र दुबे, विक्की मिश्रा, पुरुषोत्तम सैनी, शोभाराम चौरे, अमित, आलोक, राहुल राणा, शंकर राव, राकेश कुशवाहा, पवन सहित सैकड़ों की संख्या में डिपो डिपो जाकर हर रेलवे कर्मचारियों को संकल्प यात्रा के पंपलेट बांटे। डीजल शेड में महाकाल कश्यप के नेतृत्व में राजेश यादव, कुलदीप पटेल, यशवंत सिंह सोलंकी, श्याम कुमार निर्मल, राजेश कुमार, अमित कुमार डागर, सरोज कुमार, अशोक कुमार कुशवाहा, भूपेंद्र मंडलेकर, राहुल कुमार ने गेट पर भारी बारिश में भीग कर संकल्प यात्रा के पंपलेट बांटे।