इटारसी। आईटीसी कम्पनी द्वारा बागरातवा रेलवे स्टेशन (Bagratwa Railway Station) पर मालगाडी द्वारा गेहूँ लोंडिंग के कार्य की शुरूआत की है। अभी तक यह सुविधा केवल इटारसी रेलवे जंक्शन पर भी इसकी शुरूआत से ना केवल रेलवे को राजस्व प्राप्त होगा बल्कि श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा वहीं परिवहन ठेकेदारों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बागरातवा रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर मालगाडी में गेहूँ लोडिंग कार्य का शुभारंभ बागरातवा के स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार साहू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान रेलवे के कई निरीक्षक, टीआई जे.एन. मीना (TI JN Meena), सीटी.आई हनुमान सिंह (C.I. Hanuman Singh), सीसीआई शैलेश कुमार (CCI Shailesh Kumar) व रेलवे के सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल प्रबंधक नवनीत राज (Senior Divisional Operational Manager Navneet Raj), परिवहन ठेकेदार अभिषेक अग्रवाल, बागरातवा रेक पाईट के लेवर ठेकेदार राकेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे । स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार साहू ने बताया कि आरटीसी कम्पनी द्वारा पहला रेक एसआरव्हीए (सिरवा) के लिये भरा गया इस रैक से रेलवे को 41.5लाख रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। भविष्य में अन्य कम्पनियों एवं व्यापारियों से भी लोडिंग का कार्य सम्पन्न कराने की संभावना है इससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। यह कार्य रेलवे के सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल प्रबंधक नवनीत राज के प्रयासों से शुरू हुआ है।