नर्मदापुरम । शिवार्चन समिति के तत्वावधान एवं गुरुदेव आचार्य पंडित सोमेश परसाई के सान्निध्य में विगत 33 वर्षों से श्रावण मास में जनकल्याण के लिए आयोजित महारुद्राभिषेक के कार्यक्रम का आज प्रारंभ हो गया है जिसमें भगवान शिव के नित्य पार्थिवेश्वर स्वरूप की अनुष्ठानात्मक पूजा व अभिषेक पूरे महीने भर चलेगा ।नित्य भगवान शिव के अद्भुद विग्रह का मृतिका से निर्माण होगा ।
भगवान का नित्य दूध दही शहद शक्कर सहित फलों के रस व दिव्य औषधियों से अभिषेक होगा ।जिसमें भारी संख्या में जनसमूह प्रातः 6 बजे से ओम नमः शिवाय व हर हर महादेव के जयघोष करते हुए सम्मिलित होगा ।पंडित पंकज पाठक ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को भगवान की दिव्य भस्म आरती व महाआरती होगी नाना प्रकार के फूलों से भगवान का मनोहारी श्रृंगार होगा ।