---Advertisement---
Learn Tally Prime

पत्नी ने जबरदस्ती मकान पर कब्जा किया, स्कूल पर बच्चों की मनमानी फीस वसूलने की शिकायत

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। आम जनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया। आज आयोजित जनसुनवाई में 71 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना के समक्ष बूढ़ी माता मंदिर के पास इटारसी के नर्मदा प्रसाद कहार ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी पत्नी दीपिका कहार ने उनके मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और उन्हें घर से निकालकर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी देती है।

नर्मदापुरम के गोलू सैनी ने एक निजी स्कूल की शिकायत करते हुए बताया कि उक्त निजी स्कूल में उनके पुत्र एवं पुत्री पढ़ाई करते हैं। स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूल की जा रही है, उनके पुत्र व पुत्री को परीक्षा देने से वंचित किया जा रहा है। उनके बच्चों को क्लासरूम से बाहर जमीन पर बैठाया जाता है तथा आए दिन स्कूलों में कार्यक्रमों एवं चैरिटी के नाम पर विद्यार्थियों से राशि वसूली जाती है, विद्यार्थियों से घर से खाने पीने का सामान बुलाया जाता है। स्कूल के शिक्षक शैक्षणिक कार्य करने में भी अयोग्य हैं जिस कारण विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर होते जा रहे हैं और उनका भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है। आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में संचालक बुद्धिस्ट ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम रानीपुर तवा बांध परियोजना के अंतर्गत ग्राम में 20 गांव शामिल हैं लेकिन आपातकालीन डिलीवरी रूम नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें 32 किलोमीटर दूर इटारसी जाना पड़ता है। कभी-कभी रास्ते में गर्भवती महिला की मृत्यु भी हो जाती है। संचालक बुद्धिस्ट ने तवा नगर में एक आपातकालीन डिलीवरी रूम बनाने एवं रूम में सभी सुविधाएं मुहैया कराने तथा शासकीय नर्स, स्टाफ, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। केसला के ग्राम भट्टी की सीमा वर्मा ने जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनके ग्राम में अवैध शराब भट्टी है, जहां से अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

ग्राम गोची करौंदा तहसील इटारसी के बृजपाल सिंह ठाकुर ने प्रस्तुत शिकायती आवेदन में बताया कि उनके स्वामित्व की भूमि को शासकीय कर शासकीय राजस्व अभिलेख में दर्ज कर लिया गया है और इसका उन्हें मुआवजा भी प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने उपरोक्त आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने का के निर्देश दिए। बाबई के ग्राम भटवाड़ा के मोहम्मद फिरोज खान ने खेती की जमीन का सीमांकन कार्य करने, इटारसी के अजमेर सिंह ने फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस जल्दी कराने में मदद करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। नर्मदापुरम के मुन्नालाल ने नाली दूरस्तीकरण करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया और बताया की नाली की साफ सफाई न होने के कारण नाली का पानी शासकीय क्वार्टर में आ जाता है जिससे बीमारी बढऩे का खतरा पैदा हो रहा है। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम साकेत के बलराम सोलंकी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदन में उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिस आवास में निवासरत हैं वह क्षतिग्रस्त है और रहने की कही अन्य व्यवस्था उनके पास नहीं है। नर्मदापुरम के हरतीत ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनकी माता का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता था। किसी ने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लिया। तत्संबंध में बैंक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोहारिया कलॉ तहसील इटारसी के देवी प्रसाद ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनके घर तक आने जाने के मार्ग पर कतिपय लोगों ने रास्ता बंद कर दिया है। उन्होंने रास्ता खुलवाने की मांग की।

नर्मदापुरम की सावित्री अहिरवार ने बताया कि उनके पुत्र को दो-तीन लोगों ने मारपीट कर हाथ की हड्डी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने सहायता प्रदान करने और कतिपय लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तुलसी नगर नर्मदापुरम के दिलीप बरेला ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनकी कालोनी में आरसीसी रोड निर्मित नहीं है। कॉलोनी में बने रोड के मकान का गंदा पानी रोड पर निकास हो रहा है। जिन लोगों का पानी निकास हो रहा है उनसे कई बार बोलने पर भी पानी की निकासी बंद नहीं कर रहे हैं। जिससे सड़क पर पानी बहता रहता है। इससे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आज आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर बबीता राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर सुनवाई की।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!