जंगली हाथी का किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

Post by: Poonam Soni

भोपाल। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) से आए दो जंगली हाथी (Elephant) में से एक हाथी को रविवार को मंडला जिले के परसाटोला वन क्षेत्र से पकड़ने में वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। इस हाथी को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे उसी स्थान पर रखा गया है। वन विभाग (Forest Department) के अमले द्वारा सोमवार को इस हाथी का परीक्षण कर किसली परिक्षेत्र के हाथी केम्प किसली बाड़े (क्रॉल) में रखने की व्यवस्था की जाएगी। कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के क्षेत्र संचालक श्री एस.के. सिंह ने बताया कि दो जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से लगातार विचरण के पश्चात मध्यप्रदेश में आए थे। इनमें से एक हाथी की 27 नवम्बर को जबलपुर जिले में विद्युत करंट से मृत्यु हो गई थी। उस जंगली हाथी की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पकड़े जाने की कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!