इटारसी। जिले को अभी तेज या भारी वर्षा(Heavy rain) के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार जिले में अभी भारी वर्षा के संकेत नहीं हैं। हालांकि संभाग के हरदा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। लेकिन भारी या अति भारी वर्षा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आगामी दो दिन के पूर्वानुमान की बात करें तो ये दो दिन भी गरज-चमक के साथ बौछारों का ही मौसम रहेगा।
Weather Forecast: भारी वर्षा के लिए करना होगा और इंतजार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







