रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आठ घंटे करेंगे 51 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ

इटारसी। नगर के सृष्टि ग्रुप ने नगरवासियों के सहयोग से लगातार 48 घंटे तक जाप करते हुए 51000 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने का लक्ष्य रखा है। सृष्टि ग्रुप के अग्रणी डॉ. पंकजमणि पहाडिय़ा ने बताया की 20 तारीख को दोपहर 12 बजे से श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ लगातार 48 घंटे तक किया जाएगा जो 22 तारीख को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर अयोध्या में रामलला की पूजा अर्चना के आरंभ अवसर तक किया जाएगा।

ग्रुप के ही शशांक मालवीय ने बताया कि नगर के अलग-अलग वार्डों से भजन मंडल एवं कीर्तन मंडलीय यहां आकर संगीत में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके अलावा विभिन्न समूह आकर के लगातार दो दिन तक चलने वाले इस पुनीत कार्य में कई अन्य राम भक्त लोग आकर सहयोग करने वाले हैं। नगर वासियों के सहयोग से ही 51000 बार भगवान श्री राम को समर्पित श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना है। सृष्टि ग्रुप ने नगर वासियों को आह्वान किया है कि किसी कारणवश श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर परिसर में आकर हनुमान चालीसा का पाठ करने में असमर्थ हों तो वह अपने घर से ही हनुमान चालीसा के पाठ का एक वीडियो बनाकर हमारे ग्रुप को भेज सकते हैं। उनकी संख्या को भी इसी पुनीत लक्ष्य कि संख्या में शामिल किया जाएगा।

डॉक्टर पहाडिय़ा ने कहा की इस लक्ष्य को पूरा कर पाना बहुत मुश्किल लगता है लेकिन सामूहिक रूप से यदि 1000 लोग 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें तो यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे हमारे राम हमारा काम को ध्यान में रखकर हनुमान चालीसा का पाठ भगवान श्रीराम को समर्पित करें। नगरवासियों से हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए अनुरोध करने वालों में सृष्टि ग्रुप के श्रीयंक तिवारी, रूपेश शर्मा, मयूर मालवीय, परेश सिकरवार, आदर्श कुमार, जित्तू राजपूत, छविराज सोनी, रौनक मालवीय, शिवचरण रैकवार, वरुण राजपूत और विनोद कदम शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News