इटारसी। सर्दी (cold) सितमगर बन रही है। उत्तर भारत की हवाओं (Icy winds) ने ठंड का असर तेज कर दिया है। बर्फीली हवाओं से नर्मदांचल कांपने लगा है। मौसम विभाग का मानना है कि सर्दी अभी और सितम ढाएगी। गरीब, मजदूर वर्ग, खानाबदोश, रात के वक्त अपने काम पर सड़क किनारे रहने वाले आटो-रिक्शा (Auto-rickshaws)चालकों पर सर्दी का सितम, कम करने की गरज से नगर पालिका (Municipality) ने फिलहाल तीन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है, आगामी दिनों में और भी कुछ स्थलों पर अलाव जलाए जा सकते हैं। सीएमओ (CMO)का कहना है, जरूरत पडऩे पर कुछ अन्य स्थलों पर भी अलाव जलाये जाएंगे, जहां पूर्व में जलाए जाते रहे हैं।
उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानों में भी दिखाई देने लगा है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने मप्र (MP)में ठंड का असर तेज कर दिया है। कई स्थानों पर उत्तरी मप्र में यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी हो गया है तो नर्मदांचल (Narmadanchal)भी ठंड से कांप उठा है। अभी शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से आयी है, आगामी दिनों में शीतलहर की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधानी और अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने अलर्ट रहने को कहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि लोग ठंडी हवाओं के अधिक संपर्क में आने से स्वयं को बचाएं।
नगर पालिका ने यहां जलाए अलाव
नगर पालिका प्रशासन तेज ठंड पडऩे के साथ ही शहर के चुनिंदा स्थानों पर अलाव का बंदोवस्त करता है। इस वर्ष भी ठंड का असर तेज होते ही व्यस्ततम जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)और रेलवे स्टेशन (railway station)के सामने रैन बसेरा के पास नगर पालिका ने अलाव जला दिये हैं। शाम होते ही लोग इन अलाव के पास जाकर ठंड का असर कम करते देखे गये हैं। नपा पहले रेलवे स्टेशन परिसर में अलाव जलाती थी, वहां पिछले वर्ष कतिपय सुरक्षा कर्मी अलाव उठाकर ले गये। अब रैन बसेरा के पास अलाव जलाया है जहां, आटो रिक्शा, सायकिल रिक्शा चालक, बेघरवार लोग आग तापकर ठंड का असर कम करते हैं।
जरूरत पडऩे पर और जलाए जाएंगे
नगर पालिका की ओर से जयस्तंभ चौक, श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Sri Dwarkadhish Temple) के पास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड (bus stand), पुरानी इटारसी में भी अलाव जलाए जाते रहे हैं। इस वर्ष अभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जयस्तंभ चौक के पास ही अलाव जले हैं। नगर पालिका के सूत्रों के अनुसार पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में वहां की मांग के अनुसार किसी एक स्थान पर अलाव जलाया जाता है, इस वर्ष भी वहां अलाव जलाया जा सकता है। इसके अलावा जल्द श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास अलाव जलाया जा सकता है। पुराना बस स्टैंड के पास बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग खुले में सोते हैं, यहां अलाव जलाने की जरूरत है।
इनका कहना है…
ठंड को देखते हुए अभी जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरा के पास अलाव जलाया गया है। जरूरत पडऩे पर आगामी दिनों में और भी उन स्थलों पर अलाव जलाएंगे, जहां पूर्व में जलाये जाते रहे हैं।
श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Mrs. Hemeshwari Patale,), सीएमओ
सर्दी का सितम जारी, नपा ने जलाए अलाव


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






