होशंगाबाद। बानापुरा के केवलाझिर बीट के जंगलों से काटे गये पेड़ों की लकड़ी सोहागपुर के सेमरी के पास एक नाले में पड़ी मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वन विभाग की घेराबंदी के बाद लकड़ी चोरों ने यहां फंैकी होगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बानापुरा के जंगल से पापड़ा प्रजाति के 19 पेड़ों की अवैध कटाई हुई थी। यह लकड़ी, सोहागपुर के सेमरी के पास एक नाले में पड़ी मिली, बतायी जा रही है। वनवृत होशंगाबाद के उडऩदस्ते ने लकड़ी को जब्त कर उसे वन परिक्षेत्र परिसर में पहुंचाया।