इटारसी। नगर पालिका ने न्यास कालोनी में कुछ सड़कों पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया है, जिससे यह सड़क आवागमन के नजरिए से और बेहतर हो सकेगी। नागरिकों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं पार्षद श्रीमती अमृता मनीष सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
पिछले दिनों श्री हनुमानधाम मंदिर के पास भी सड़क निर्माण का काम किया था। नगर पालिका द्वारा सड़कों पर डामरीकरण के काम की शुरुआत करने के साथ ही शहर के अन्य स्थानों की प्रमुख सड़कों की डामरीकरण की मांग भी तेजी से उठने लगी है। लोगों की इस पर नजरें लगी है कि नगर पालिका शहर की और अन्य स्थानों की मुख्य सड़कों पर डामरीकरण का कार्य कब तक प्रारंभ करायेगी।