इटारसी। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में होशंगाबाद के साथ ही सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जतायी है।
इसके साथ ही होशंगाबाद के साथ रीवा, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में तथा विदिशा, भोपाल और सीहोर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना जतायी है।
यहां होगा घना कोहरा
मप्र के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर, टीमकगढ़, निवाड़ी, सतना एवं रीवा जिलों में मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना है।
यहां हो सकती है ओलावृष्टि
मप्र के सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, रायसेन, छिंदवाड़ा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और अल्पकालिक ओलावृष्टि होने की संभावना है।