---Advertisement---

वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर अटल पार्क में हुआ योग

By
On:
Follow Us

विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया योग
इटारसी।
आज विश्वभर में 9 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) 2023 मनाया। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई थी। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।

आज इटारसी (Itarsi) में हुए योग सत्र का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने अटल पार्क (Atal Park) में किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle), नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Chowdhary) भारतीय जनता पार्टी पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, इटारसी मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सभापति राकेश जाधव, पार्षद जिम्मी, महामंत्री राहुल चौरे, गोविंद मेहतो, मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, युवा मोर्चा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष सौरभ चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय चौरे, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नाफिज सिद्धीकी, रामलखन चौरे, किसान मोर्चा महामंत्री शुभम पटेल, मनोज बतरा, बेअंत सिंघ बंजारा, शुभम राठौर, रोहित वेशकर सहित अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है और दुनिया के बाकी हिस्सों को भारत का महान उपहार है। योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह जीवन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। योग हम सभी को हमारे आस-पास की बढ़ती चुनौतियों को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में रहने में मदद करता है। इस दिन, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करें। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इस वर्ष वसुदेव कुटुंबकम योग का आयोजन हुआ है। हमें योग को घर-घर तक पहुंचाना है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!