इटारसी। मस्जिद हुदा नया यार्ड (Masjid Huda New Yard) के युवाओं ने शनिवार को शासकीय चिकित्सालय में एक ट्राली स्ट्रेचर (Trolley Stretcher) प्रदान की। मस्जिद हुदा (Masjid Huda) के सचिव शेख यूनुस (Sheikh Yunus) ने बताया की नबी-ए-पाक के यौमे पैदाइस का पाक महीना शुरू हो चुका है। 16 सितंबर 2024, सोमवार को उनकी ईद मिलाद उन्नवी (Eid Milad Unnavi) का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा।
सचिव ने बताया कि नबी पाक ने संदेश दिया है कि जरूरतमंद लोगों की मदद करो व आपस में सदैव सबसे मिल जुलकर रहो। इसी से प्रेरित होकर मस्जिद हुदा के युवाओं ने शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary) व समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani) की उपस्थिति में शासकीय चिकित्सालय में स्ट्रेचर प्रदान की।
इस मौके पर मस्जिद हुदा आलीम एमडी जाने आलम, सदर एम अली, नदीम खान, आरिफ खान, एम नाजिम, मेहरागांव पंच शेख फारुख, सचिव शेख यूनुस, केशियर अमीन अंसारी, शबीर अली, अकबर अली, अशरफ अली, हनीफ खान, जाखिर खान, रईस खान, अमन अली, अल्फेज अली, मोहसिन खान, शेख इरफान सहित समाज के लोग उपस्थित थे।