इटारसी। रविवार (Sunday) को जिला युवक कांग्रेस (Youth Congress) अध्यक्ष हुजैफा बोहरा के निर्देश पर जिला मुख्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) स्थित होटल श्याम जी में प्रेस वार्ता (Press Conference) आयोजित कर बताया कि 11 अप्रैल को प्रदेश में युवक कांग्रेस जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय घेराव कर व्यापम घोटाला, बेरोजगारी, बढ़ती हुई महंगाई जैसे मुद्दों पर युवाओं की आवाज बनेगी। स्थानीय मुद्दों को भी आंदोलन में शामिल करेंगे जिसमें शासकीय बीएड कॉलेज खोलने (Government B.Ed College), नर्मदा ( Narmada) में मिल रहा है गंदे नाले को बंद करने, नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya) में लॉ (Law) की सीट बढ़ाने, शासकीय जिला अस्पताल (District Hospital) को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) बनाने, तवा ब्रिज (Tawa Bridge) की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने, स्टेशन (Station) पर पुराने फुटओवर ब्रिज ( Footover Bridge) का यथावत निर्माण करने, जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, जुए सट्टे पर रोक लगाने, रेत खदानों से अवैध परिवहन को रोकने, जिले में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, शासकीय कॉलेजों में जनभागीदारी के माध्यम से की नियुक्तियों की जांच एवं जनभागीदारी के माध्यम से किए कार्य एवं क्रय सामग्री की उच्च स्तरीय टीम से जांच कराने जैसे विषय शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मयूर जयसवाल प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस फैजान उल हक, नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस सत्यम तिवारी, नर्मदापुरम विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी शिवा राजपूत, विचार विभाग जिला अध्यक्ष भूपेश थापक विक्की मौर्य युवा नेता फरीद खान आदि उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस कल करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
