इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (West Central Railway Employees Union) यूथ विंग भोपाल मंडल के तत्वावधान में में आज राष्ट्रीय युवा दिवस बिजली आफिस (Biji office) न्यू यार्ड में गेट मीटिंग के साथ मनाया।
यूनियन की यूथ विंग के जोनल महामंत्री प्रीतम तिवारी (Zonal General Minister Pritam Tiwari) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवा रेल कर्मचारियों को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चल कर संघर्ष में भागीदारी का संकल्प दिलवाया गया।
गेट मीटिंग में डीज़ल शेड के अध्यक्ष मनोज रैकवार, भरत सिंह राजपूत, युवा मंडल अध्यक्ष संदीप राम, डिपो प्रभारी संदीप, इंजीनियरिंग के सोनू, संदीप, उमेश निगम, तरुण शुक्ला ने युवा रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुये भारतीय रेल के निजीकरण तथा न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ एआईआरएफ एवं डब्ल्यूसीआरईयू (Wcreu) के संघर्ष से उन्हें अवगत कराया तथा युवाओं का आव्हान किया कि वे एनपीएस के खिलाफ आन्दोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर यूथ विंग के कार्यक्रम बड़ी-बड़ी केम्पेन 2021 का भी आगाज किया गया जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाकर संगठन को आगे बढ़ाते हुये पश्चिम मध्य रेलवे के प्रत्येक युवा तक यूनियन की विचारधारा को पहुंचाने का संकल्प लिया। युवा रेलकर्मचारियों ने लाल झंडे के तले एनपीएस (NPS) के खिलाफ संघर्ष में भागीदारी का संकल्प लेते हुए मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार नारों के साथ एनपीएस खत्म कर गारंटेड पेंशन योजना लागू करने के संघर्ष में शामिल होने की शपथ ली। रेलवे अस्पताल इटारसी में भोपाल मंडल के मंडल अध्यक्ष डीके गौतम, मुख्य शाखा के सचिव प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, मनोज रैकवार, संदीप दुबे, प्रीतम तिवारी, जयंत महाजन एवं सुनील मलिक, महेश लिंगायत, धनपाल झोड़े के साथ सैकड़ों युवाओं ने रेलवे अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर अभय कुमार,सुनीत कुमार, अविनाश, समीर, नदीम खान, संदीप खरे, ब्रजेन्द्र कुमार और मुन्ना कुमार उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा दिवस: यूनियन ने लिया संकल्प

For Feedback - info[@]narmadanchal.com