- शासकीय एमजी महाविद्यालय इटारसी में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव
इटारसी। शासकीय एमजी महाविद्यालय इटारसी में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का समापन रंगोली, कोलाज, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के साथ हुआ। युवा उत्सव की तीन प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के नवीन वाणिज्य भवन में आयोजित हुई जिसमें रंगोली, कोलाज, क्ले मॉडलिंग के निर्णायक के रूप में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी डॉ अर्चना शर्मा, डॉ लक्ष्मी ठाकुर,डॉ सुशीला बरबड़े ने तीनों विधाओं का मूल्यांकन किया किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता उपस्थिति रहीं। समापन अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि तीन दिनों में 22 विधाओं में प्रतियोगिताए हुईं। प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पूरी क्षमताओं के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को जिला स्तर पर 11, 12 एवं 13 नवंबर 2024 को जिले के विभिन्न महाविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परिचय करना है। आपके प्रदर्शन में जो भी कमियां रह गई है, उनको अपने प्राध्यापकों से समझ कर सुधारने का प्रयास करें, जिसे बेहतर प्रदर्शन के परिणाम महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित हो।
प्रतियोगिता के परिणाम रंगोली प्रतियोगिता में अदिति लांजे ने प्रथम, कल्याणी बरखने द्वितीय, श्याम सोनी तृतीय, क्ले मॉडलिंग में तमन्ना श्रीवास्तव प्रथम, रुचिका पटेल द्वितीय, अंकित सराठे तृतीय, कोलाज प्रतियोगिता में पलक चौधरी प्रथम, तमन्ना श्रीवास्तव द्वितीय, अर्चना बामने तृतीय रहे। युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार तीन दिनों में प्रतिभाओं ने जो प्रदर्शन किया है, जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।