YouTube चैनल कैसे बनायें,यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल कैसे बनाये ,इसके फायदे और नुकसान जाने…
आज के युग में इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है, यह गूगल की सहायक कंपनी के तौर पर काम करता है। यूटूयूब पर एक आम आदमी भी अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड, पोस्ट, रेट, शेयर आदि कर सकता है। आज के समय में बच्चे से लेकर बूढें व्यक्ति तक इसका उपयोग कर रहे हैं। इसे चलाने ने लिए कोई ख़ास पंजीकरण या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
YouTube पर विभिन्न तरह के टीवी शो, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो, शोर्ट फ़िल्में, डाक्यूमेंट्री फ़िल्में, ऑडियो रिकॉर्डिंग्स, लाइव परफॉरमेंस, मूवी ट्रेलर, आदि अपलोड किये हुए होते हैं। जो व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से देख सकता हैं।
2005 में यूट्यूब की शुरूआत से पहले, आम कंप्यूटर उपयॊगकर्ताओ के लिए ऑनलाइन वीडियो पॊस्ट के लिए बहुत ही कम या फिर न के बराबर तरीके उपलब्ध थे। यूटूयूब ने इस प्रोसेस को इतना आसान बनाया की अब आप इसके आसान इंटरफ़ेस का उपयॊग करके कोई भी वीडियॊ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल से पोस्ट कर सकते है।
इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लाखो लोग देख सकते हैं। अब ये लोगों का मनोरंजन, समाचार, फ़िल्में इत्यादि देखने का पसंदीदा प्लेटफार्म बन गया है।
YouTube का उपयोग कैसे करें(How To Use Youtube)
YouTube का इस्तेमाल करना बहुत आसान है ।कोई भी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप में इसकी वेबसाइट या इसके ऐप के जरिये आसानी से वीडियों देख सकता हैं।
इसकी वेबसाइट का URL YouTube.com है और आप मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप में इसका Apps भी इस्तेमाल कर सकते है। आप यूट्यूब का विडियो देखने और वीडियों अपलोड करने के इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूटूयूब चैनल कैसे बनायें(How To Create Youtube Channel)
यूटूयूब चैनल कैसे बनायें आपको नहीं पता तो बहुत ही आसान तरीके से आपको आगे के सभी स्टैप में बताया गया है। ध्यान से पढें और उसके अनुसार आप अपना चैनल बनाये।
- यूटूयूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट, जीमेल आईडी होना जरूरी है, और यदि आपके पास कोर्ड आईडी पहले से है तो यूटूयूब के लिये आपको कोई नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। आप उसी जीमेल आईडी से यूटूयूब अकाउंट बना सकते हैं।
- Chrome ब्राउज़र में अपने उस Google Account से Sign in करें जिसमे आप यूटूयूब चैनल बनाना चाहते हैं।
इसके बाद Chrome ब्राउज़र के सर्च बार में https://youtube.com/account यूआरएल को ओपन करें। - इसके बाद Create a new channel आप्शन को देखें और उस पर क्लिक करें या अगर आपके उस अकाउंट से कोई यूटूयूब चैनल पहले से ही बना हुआ है तो Add or manage channel का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको उस चैनल का नाम सेलेक्ट करना है और नीचे के चेक बॉक्स में टिक कर Create पर क्लिक कर दें।
- अब उस गूगल एंकाउट को उससे लिंक मोबाइल नंबर से Verify कराना होगा।
- इसके बाद मेसेज वाला आप्शन चुने और ओटीपी आने पर Verify कर दें।
- जैसे ही आप Verify करगें वैसे ही आपका यूटूयूब चैनल बन जायेगा।
YouTube चैनल कैसे बनायें प्रोफेशनल (How to make You tube Channel Professional)
- आपके चैनल के नाम के अनुसार अपने यूटूयूब चैनल के लिए एक अच्छा लोगो लगाना चाहिये।
- Viewers को आपके चैनल पर सबसे पहले channel art नज़र आता है इसलिए अपने यूटूयूब चैनल की channel art डिजाईन अच्छे से करें। चैनल आर्ट का size 2560px X 1440px का बनाये, इससे ये डिजाईन दिखने में सुन्दर लगे।
- यूटूयूब चैनल में भी About Section का होना बहुत जरुरी है। यहाँ पर आप अपने चैनल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें, अपना उदेश्य बताएं कि आप किस प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं।
- यूटूयूब चैनल पर आप अपने सोशल मीडिया की लिंक जरुर दें ताकि लोग एक जगह आ जायें और आपको शेयर करने में कठिनाई नहीं हों।
- अपने वीडियो को categorize करने के लिए आप चैनल पर प्ले लिस्ट डाल सकते हैं। इससे Viewers को आपके चैनल में migrate करने में आसानी होगी।
ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके जानें यह भी पढें……..
यूटूयूब से पैसे कैसे कमायें (How To Earn Money From Youtube)
यूटूयूब से पैसा कमाने के लिए आपको अपना एक चैनल क्रिएट करना पड़ेगा। जिसकी प्रोसेस हमने उपर बता दी हैं।चैनल बनाने के बाद अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाकर इसमें अपलोड करना होगा, जो लोगो के लिये उपयोगी हो। लोग आपके वीडियो को पसंद करें। इससे धीरे-धीरे आपके चैनल पर भी views आने लगेंगे।
जब आपके चैनल पर 12 महीने के अंदर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे watch time पूरे हो जाते हैं। तब आपको यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम (YPP) में आवेदन कर उनसे जुड़ना पड़ता है।
YPP से जुड़ने के बाद, यूट्यूब आपके चैनल की समीक्षा करता है कि आपका चैनल YouTube के नीतियों और दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं कि नहीं। इसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। जिससे आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगता है इन्हीं विज्ञापन से आपको पैसे मिलते हैं। यूट्यूब के विज्ञापन से जो पैसे की कमाई होती है उसमें से 45% यूट्यूब अपने पास रखता है तथा 55% आपको देता है।
यूट्यूब चैनल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- चैनल का नाम ऐसा रखना चाहिये की उसे आसानी से याद व सर्च किया जा सकें।
- चैनल नाम छोटा रखना चाहिये।
- चैनल का नाम हमेशा अलग और नया होना चहिये।
- आप अपने चैनल पर जिस प्रकार के content डाल रहे हैं उसी से सम्बंधित नाम होना चाहिये।
- यूटूयूब्र को किसी दूसरे के वीडियों को अपने चेनल पर कभी भी अपलोड नहीं करना चहिये अन्यथा आपको Copyright Strike आ सकती है।
- आपके चेनल पर अपलोड आपकी वीडियों किसी के धर्म या जाती को ठेस नही पहॅुंचानी चाहियें।
- हमेशा यूटूयूब के सभी निदेर्शो का पालन करना चाहियें ।
यूटूयूब के फायदेंं (Benefits of YouTube)
- यूटूयूब छात्रों के लिए सूचना और शिक्षा का एक अच्छा साधन बन गया हैं। यूटूयूब की मदद से आजकल बच्चे घर में रहकर यूटूयूब से पढाई कर सकते हैं और बहुत से टॉपिक समझ सकते हैं।
- यूटूयूब व्यवसाय के लिए फायदेमंद साबित हुआ है इससे आप अपने व्यापार आदि के प्रचार प्रसार एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
- यूटूयूब पर हम अपने पसंद के किसी भी तरह का वीडियो देख सकते हैं। यहां तक की कोई टीवी प्रोग्राम, फिल्म, गाने या अन्य प्रकार की की वीडियो को मुफ्त में देख सकते हैं।
- हम अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस का एडवरटाइजमेंट यूटूयूब के माध्यम से पूरे विश्व में कर सकते हैं।
- अगर हमारे अंदर कोई टैलेंट है और हमें अपने टैलेंट को दिखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। तो हम अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
यूटूयूब के नुकसान (Disadvantages of Youtube)
- YouTube एक फ्री प्लेटफार्म है। जिस पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट क्रिएट करके किसी भी तरह का वीडियो अपलोड कर सकता है। यूट्यूब पर उपलब्ध कुछ वीडियो बच्चों खासकर Teenagers के लिए उपयुक्त नहीं होते है।
- यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो उपलब्ध है। जिससे हम कुछ न कुछ सीखते हैं। परंतु कौन सा वीडियो विश्वसनीय है और कौन सा नहीं, यह जानना एक मुश्किल काम है।
- इंटरनेट के वीडियो को देखने के लिए इंटरनेट के कनेक्शन जरूरी है. परंतु हर जगह इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलना मुश्किल होता है। साथ ही हमें इंटरनेट के डाटा के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
- हमें वीडियो के साथ साथ बेवजह उसमें मौजूद विज्ञापन को भी देखना पड़ता है।